खबर कवरेज करने गए पत्रकार जितेंद्र वर्मा पर गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा हुआ द
 
                                                            खबर कवरेज करने गए पत्रकार जितेंद्र वर्मा पर गंभीर धाराओं में फर्जी मुकदमा हुआ दर्ज
जिला ब्यूरो
14/12/2020
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा गाव में बीते 10 नवंबर को हुई मीना देवी व मोतीलाल वर्मा के बीच जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्रकार जीतेंद्र कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर 112 नंबर पुलिस से बातचीत की तो मौके पर पहुची 112 पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट की वारदात हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल वर्मा अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था तभी मीना देवी लाल बहादुर वर्मा, राजेश उर्फ राजू वर्मा, शंकर वर्मा, व अन्य महिलाओं के साथ मोतीलाल के घर पर चढ़कर जमकर मारपीट किए और खबर को कवरेज करने गए पत्रकार समेत 22 लोगों के खिलाफ मीना देवी ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक ही मामले का दो बार f.i.r. दर्ज हुआ है पहले f.i.r. में 6 लोगों का नाम है और दूसरे f.i.r. में रंजिश में गंभीर धाराओं को बढ़ाकर फर्जी 22 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है।
पहला मुकदमा एक घटना का दो बार एफ आई आर किया है पहला 21/11/2020 और दूसरा 03/12/2020को है
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments