खंड स्तरीय ग्रामीण महिला व पुरुष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खंड स्तरीय ग्रामीण महिला व पुरुष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बछरावां रायबरेली- विकासखंड के इंडोर गेम स्टेडियम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग रायबरेली के तत्वाधान में खंड स्तरीय खुली ग्रामीण महिला व पुरुष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें बछरावां व दूरदराज गांव के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।यह एक शुरुआती पहल है गांव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्य रूप से इस प्रतियोगिता में 3 खेलों का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ कुश्ती तथा वेटलिफ्टिंग मुख्य रूप से शामिल थे।योगेश चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाते हुए आयोजन का शुभारंभ कराया जिनमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।इस मौके पर बछरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र चौधरी ने बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और यही बच्चे आगे जाकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं इस मौके पर प्रांतीय रक्षक दल के सुरेश यादव ने नगर पंचायत अध्यक्ष को प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शंकर ,विपत्ति ,संतोष सहित अन्य अलग-अलग प्रतिभाओं के खिलाड़ी मौजूद रहे
Comments