लिंडिंग फ़ायर मैंन से प्रोन्नत पाकर द्वितीय अग्निशमन अधिकारी बने- कैलाश कुमार

पी पी एन न्यूज
रायबरेली
लिंडिंग फ़ायर मैंन से प्रोन्नत पाकर द्वितीय अग्निशमन अधिकारी बने- कैलाश कुमार
डीह (रायबरेली) - "उड़ान पंखों में नहीं हौसलों से होती है" यह कहावत चरितार्थ एक छोटे से गांव से निकलकर सीमित संसाधनों होते हुए भी कैलाश कुमार ने साबित की यदि आपके अंदर कुछ करने की हौसला है तो कोई भी परिस्थितियां आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकता।
जी हां हम बात कर रहे हैं कैलाश कुमार की जो रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र के बिजौली परसदेपुर के रहने वाले हैं इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्राइमरी स्कूल से हुई है तीन भाइयों के बीच सबसे बड़े कैलाश कुमार ने सीमित संसाधनों होते हुए भी प्रगति के शिखर पर पहुंच कर मिसाल जरूर पेश की है। कैलाश कुमार विधायक दल बाहदुर कोरी के अनुज बेटे सचिवालय में कार्यरत लिडिंग फ़ायर मैन को द्वितीय अग्निशमन अधिकारी प्रोन्नत किया गया है।
यह जानकारी संयुक्त सचिव की तरफ़ जारी आदेश में दिया गया , कैलाश द्वितीय अग्निशमन अधिकारी प्रोन्नत की खबर गाँव पहुंचते ही लोगों में खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। खुशी को जाहिर करने के लिए एक दुसरे को मुह मिटा करा कर की । इस मौके पर तमाम शुभचिंतकों ने कैलाश कुमार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी जिनमें डॉ देवेन्द्र भारती, डॉ शिव बहादुर कोरी, दिलीप कोरी, मनीष कोरी, मोनू कोरी, शुशील आदि ।
Comments