लीकेज सिलेंडर से घर मे लगी आग सम्पति हुई स्वाहा

लीकेज सिलेंडर से घर मे लगी आग सम्पति हुई स्वाहा
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/ फतेहपुर
बीती रात औंग थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव निवासी सत्येन्द्र कुमार की लगभग45 वर्षीय पत्नी सुधा देवी घर के अंदर रसोई घर मे खाना बनाने जा रही थी। तभी जैसे ही उन्होंने गैस का रेगुलेटर चालू कर लाइटर जलाया। वैसे ही सिलेंडर लीकेज होने के कारण बुरी तरह से आग पकड़ ली
फलस्वरूप रसोई घर मे आग लग गई। जो की धीरे धीरे पूरे घर मे फैल गई।
स्वजनों ने रसोई के घर के अन्दर मौजूद महिला को शकुशल निकाल लिया।
लेकिन जब तलक स्वजन महिला को निकाल पाते महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी।
माँ को आग की लपटों से घिरा देख महिला के दोनों पुत्र गोलू व रजत व पुत्री नेहा माँ को बचाने के लिये दौड़ी। जिससे वो लोग भी झुलस गये।
हलांकि चीख पुकार व घर के अन्दर से उठती आग की लपटों को देखकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
जिन्होंने घटना की सूचना दमकल विभाग समेत पुलिस को देते हुए आग बुझाने के प्रयास में लग गये।
ग्रामीणों के आग बुझाते समय घटना के लगभग 1 घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुँच गई।
लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण गाड़ी अन्दर तक नहीं पहुंच सकी।
जिससे ग्रामीणों को आग बुझाने में लगभग तीन घण्टे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
हलांकि ग्रामीणों ने जब तक आग में काबू पाया घर के अन्दर मौजूद घर गृहस्थी का सामान कपड़े व राशन जलकर खाक हो गये थे।
आग की भयावहता को देख पहुंची पुलिस ने अनहोनी की आशंकाओं के चलते घटनास्थल से लगभग 30 मीटर दूर तक के सभी घरों को खाली करवा दिया था।
भुक्तभोगी की माने तो आगजनी की घटना में उसका हजारों का नुकसान हुआ।
घटना की सूचना पाकर पहुंचे राजस्वकर्मी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन भी किया।
ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में आये दिन घटने वाली सिलेंडर फटने से होने वाली आग जनों की घटनाओं के पीछे क्षेत्र के हरसिंहपुर व चौड़ागरा में तेजी से फल फूल रहा गैस रीफिलिंग का अवैध धंधा है।
जिसके बावत सब कुछ जानते हुए भी विभागीय जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हुए हैं।
Comments