लाखों की सुपारी देकर व्यापारी की करवाई थी हत्या
 
                                                            Crime news, Apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
लाखों की सुपारी देकर व्यापारी की करवाई थी हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में अभी कुछ दिन पहले ही एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी।
मंगलवार को एसटीएफ ने इस हत्या की घटना का अनावरण करते हुए बताया कि व्यापारी की हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी।
सरोजनीनगर में व्यापारी अविनाश सिंह की हत्या का खुलासा किया गया हत्यारोपी 4 लोग गिरफ्तार हुए। मास्टरमाइंड मृतक का मौसेरा साला सुमित कटियार निकला हत्यारा। सुमित ने साथी अनमोल कटियार, विशाल वर्मा, सुनील गुप्ता से कराई थी भाड़े पर हत्या। एसटीएफ ने मास्टरमाइंड सहित चारो को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित ने दोस्त अनमोल कटियार को 6 लाख की सुपारी दी थी। गिरफ्तार हत्यारोपी विशाल को 60 हजार एडवांस दिए थे। शेष रकम हत्या के बाद देने की बात तय हुई थी। एस टीएफ के अमिताभ यश ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि 30 की शाम व्यापारी अविनाश फैक्ट्री से निकला ।
उसका पीछा करते हुए आरोपियों ने पहले उसे अपने कब्जे में लिया। बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को पेड़ से लटकाकर सुसाइड का रूप देने की कोशिश की गई।
सुमित कटियार की बहन और मृतक की पत्नी निधि के मौसरे भाई सुमित कटियार की बहन कामिनी ने शादी टूटने से आहत हो 2 दिसम्बर को कानपुर में की थी सुसाइड। कामिनी के प्रेमी प्रशांत की वजह से टूटा था रिश्ता। प्रेम संबंधों की सुरजीत लड़के पक्ष को दे दी थी जानकारी। मास्टरमाइंड मौसेरे भाई सुमित कटियार म्रतक अविनाश की पत्नी निधि से था तबसे नाराज। निधि को मान रहा था जिम्मेदार। निधि ने की होती कोशिश तो नही टूटता सुरजीत से रिश्ता।
जिसके चलते गम देने की खातिर करवा दी पति अविनाश की हत्या। सुपारी की रकम डेढ़ लाख, स्विफ्ट कार, बाइक व अन्य सामान बरामद हुआ है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments