मकर सक्रांति पर दान के लिए समाजसेवी आये आगे

मकर सक्रांति पर दान के लिए समाजसेवी आये आगे
जनपद में जगह-जगह मनाई गई मकर संक्रांति राष्ट्रीय महामंत्री ने भी खिचड़ी भोग का किया आयोजन
गुर्गिया चैरेटी की और से ग्राम विल्हारा में कंबल वितरण किए गए संगठक शिव मुरारी सहाय
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में मकर संक्राति, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। लोगों ने खिचड़ी, फल, तिल, वस्त्र आदि दान करने के बाद खिचड़ी का भोजन किया। इस मौके पर कई जगह भंडारे हुए। युवाओं और बच्चों ने इस मौके पर जमकर पतंगबाजी की। श्रद्धालुओं ने नदियों और सरोवरों में स्नान भी किया। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ भारत के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने लखनऊ बरेली हाईवे रोड तिलहर में अपने सहयोगियों के साथ राहगीरों को खिचड़ी भोज कराया।
तिलहर कोतवाल एवं क्षेत्राधिकारी ने भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तिलहर थाने पर दिव्यांग एवं बुजुर्गों को कंबल वितरण किए एवं खिचड़ी भोज कराया। ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विधानसभा तिलहर से विधायक सलोना कुशवाहा ने अपने कार्यालय निगोही पर भी खिचड़ी भोज का आयोजन कर मकर संक्रांति मनाई। इस बीच गुर्गिया चैरेटी की और से वरिष्ठ आईपीएस शिव मुरारी सहाय की अध्यक्षता में तिलहर के ग्राम विल्हारा में कंबल वितरण किये गए।
विकासखंड तिलहर के ग्राम पंचायत लालपुर बड़ा गांव के प्रधान सुरजीत ठाकुर प्रधान संघ तिलहर ने भी अपने गांव में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ग्राम वासियों को खिचड़ी भोज कराया।
समाजसेवी अवनीश कुमार (सोनू) ने अपने स्कूल श्री आरपी सिंह पब्लिक स्कूल तिलहर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन कर छात्रों अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को श्रद्धा से खिचड़ी भोज कराया।
और भी कई संस्थाओं ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। कई मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान को भोग लगाने के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।
Comments