खुरपका, मुँहपका रोग नियंत्रण तथा पशु कृत्रिम गर्भाधान टीकारण की सक्षिप्त प्रगति समीक्षा की गई बैठक
- Posted By: Abhishek Bajpai
- ताज़ा खबर
- Updated: 21 October, 2020 18:03
- 2540

PRAKASH PRABHAW NEWS
REPORT-ABHISHEK BAJPAI
खुरपका, मुँहपका रोग नियंत्रण तथा पशु कृत्रिम गर्भाधान टीकारण की सक्षिप्त प्रगति समीक्षा की गई बैठक
रायबरेली-जिलाधिकारी, एनएडीसीपी/गोकुल मिशन के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव ने सदस्य मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित आदि सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में पशुओं के खुरपका, मुँहपका रोग नियत्रण तथा पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की सक्षिप्त समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुओं के टीकाकरण में व कृत्रिम गर्भाधान की टैकिंग में जनपद का प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त है। उन्होंने बताया कि जनपद में दो प्रकार की योजनाए चल रही है गोकुल मिशन योजना के अन्तर्गत 500 ग्रामों का चयन किया गया है जिसमें से 50 हजार पशुओं को पशुपालकों के घर जाकर निःशुल्क गर्भाधान तीन बार किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी डा0 एस0एन0 मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गजेन्द्र सिंह सदस्य नामित है।
एनएडीसीपी खुरपका, मुँहपका योजनान्तर्गत 8 लाख 55 हजार 555 पशुओं का टीकाकरण व टैगिंग का कार्य 15 नवम्बर तक पूर्ण किया जाना है जिसके सापेक्ष 20 अक्टूबर तक 3 लाख 26 हजार 430 का टीकाकरण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 35.37 प्रतिशत है। इसके साथ-साथ पशुओ की टैगिंग भी की जानी है जिसमें 2 लाख 67 हजार 885 पशुओं की टैगिंग की जा चुकी है। एनएडीसीपी के नोडल डा0 जवेद आलम, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदस्य नामित है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सभी नोडल अधिकारी सूचना विभाग के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments