हत्या रोपियो की गिरफ्तारी की मांग
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                              
- ताज़ा खबर
- Updated: 8 February, 2021 13:43
- 2867
 
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
हत्या रोपियो की गिरफ्तारी की मांग 
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के नारेपर गांव में बीते दिनों नाली के विवाद में वृद्ध की पिटाई कर दी गई थी जिसमे लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई थी जिसमे मृतक के ओरिजनो ने 7 लोगो को नामजद किया था पुलिस ने सभी नामजदों में 4 को गिरफ्तार कर लिया था पर अभी भी तीन हत्यारोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित परिजनी ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आए इन लोगो को गौर से देखिये ये सभी न्याय की आस लगाकर फरार हत्यारोपियों की न सिर्फ गिरफ्तारी की मांग कर रहे है बल्कि उनसे जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों  नाली के विवाद में वृद्ध की हत्या कर दी गई थी जिसमे नामजद तीन आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है ।
 परिजनों का आरोप है कि फरार आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से दो दिन पूर्व फायर किया और पुलिस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है जिससे हम सभी को जान का खतरा है इन सभी मागो को लेकर हम लोग आज पुलिस अधीक्षक की चौखट ओर न्याय की आस लेकर आये है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments