*पीडित ने मुल्जिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्द कर पुलिस अधीक्षक से जान माल की लगाई गुहार*

*पीडित ने मुल्जिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्द कर पुलिस अधीक्षक से जान माल की लगाई गुहार*

*पीडित ने मुल्जिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्द कर पुलिस अधीक्षक से जान माल की लगाई गुहार*



पी पी एन  न्यूज


(कमलेन्द्र सिंह)


खागा / फ़तेहपुर

 किशनपुर थाना क्षेत्र के महोली का डेरा मजरे महावतपुर असहट गांव में रामबाबू पुत्र धरमपाल ने मुल्जिमानो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुत्री के अस्पताल में बयान करवाने के आदेश दिए जाने व जान माल की रक्षा की पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

      इन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र कहा है कि दिनांक 11/1/2021 को समय लगभग 9 बजे रात को जब खेत में सिंचाई करने हेतु जंगल चला गया था तब गांव का रामू निषाद व जगरूप पुत्रगण बाबूलाल तथा गुलाब पुत्र सियाराम ने एकसाथ षड़यंत्र व साजिश रचकर मेरी पुत्री काजल निषाद उम्र लगभग 18 वर्ष को बहाने से मोबाइल द्वारा फोन करके अपने यहां बुला लिया।तथा उसे जंगल की ओर ले जा कर तीनों लोगों ने सामूहिक बलात्कर किया।तथा उसे जान से मार देने हेतु कुल्हाड़ी से घायल कर सूखे कुएं में फेंक दिया।सुबह उपरोक्त लोग देखने गये तो देखा कि काजल अभी जीवित है।तो इन लोगो ने सोचा कि सभी को जानकारी हो जाएगी।तो इलाकाई पुलिस से सांठगांठ करके उसे कुएं से बाहर निकाल पिकअप में लादकर उसे इलाज कराने हेतु अस्पताल ले गए। प्रार्थी अपनी पुत्री की तलाश कर रहा था।तभी पता चला कि पुत्री का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। और जब कानपुर अस्पताल गया तो पुत्री ने आप बीती बताया कि मेरे साथ क्या हुआ। इसलिए कानपुर अस्पताल में पुत्री के बयान लेकर तथा मुल्जिमानो के विरुद्ध समुचित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर अपराध की विवेचना होना न्यायहित में आवश्यक है।मुल्जिमानो के विरुद्ध कोई रिपोर्ट अंकित न होने तथा कार्यवाही न होने के कारण मुलजिमान आये दिन पार्थी के साथ गाली गलौज करके अपमानित करते हैं।तथा जान से मार देने की धमकीं दे रहे हैं। और पुत्री को उपरोक्त लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *