पोलिंग बूथ बदलने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
 
                                                            पोलिंग बूथ बदलने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
क्षेत्रीय लेखपाल और तहसील के कर्मचारी पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
महाराजगंज रायबरेली। सदर तहसील की खैरहना ग्राम सभा में मतदाता सूची प्रकाशन के बाद निवर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से पोलिंग बूथ बदलवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित एसडीएम को मांग पत्र देकर पूर्व में प्रकाशित पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय खैरहना में आवंटित कराने की मांग की। भाजपा नेता संतोष पांडेय की अगुवाई में ग्रामीणों ने अपने मांग पत्र में बताया कि विगत दिनों विभागीय आख्या के आधार पर गांव का पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय खैरहना में आवंटित हुआ था। जहां पर्याप्त मात्रा में जगह और संसाधन भी उपलब्ध है। साथ ही ग्राम सभा की आबादी का अधिकतर क्षेत्र इस प्राथमिक विद्यालय के सन्निकट है। यहां लोगों को मतदान करने में काफी सुविधा रहेगी। उसके बाद भी दूसरे प्रकाशन में निवर्तमान ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल और तहसील में चुनाव का काम देख रहे कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा करके बूथ बदलवा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान बहुत ही दबंग और सरहंग व्यक्ति हैं उसने चुनाव में गड़बड़ी कराने के लिए पोलिंग बूथ अपने गांव पूरे बंजारन में आवंटित करा लिया है। मामले की शिकायत करने पर एसडीएम के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार ने मौका मुआयना किया और जांच पड़ताल में ग्रामीणों की सुविधा के हिसाब से पोलिंग बूथ आवंटित करने का आश्वासन दिया। लेकिन उनकी जांच को 1 सप्ताह बीत चुके हैं और अभी तक पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय के खैरहना बहाल नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी सुविधा के हिसाब से पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय खैरहना में आवंटित नहीं होता है तो वह लोग 20 फरवरी से धरना प्रदर्शन और चुनाव के बहिष्कार को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। हालांकि उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया है और कहा है कि आप लोगों की मांग जायज है। मामले की जांच कराई जा चुकी है। जल्द ही जनता की सुविधानुसार पोलिंग बूथ निर्धारित कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से फूल सिंह, संतोष यादव, नीरज यादव, मोहम्मद चांद, नसरत खान, राजाराम, अजमत अली, नफीस अहमद, श्रीराम, संतोष यादव, राम हरख, रामसुख गुड्डू खान, आफताब अहमद, अजमल खान, राजू खान, शीतलादीन, साजिद खान, कलीम, बुद्धी लाल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments