*पुलिस अभिरक्षा से कैदी संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ फरार*

*पुलिस अभिरक्षा से कैदी संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ फरार*

*पुलिस अभिरक्षा से कैदी संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ फरार*


पी पी एन न्यूज



(कमलेन्द्र सिंह)


खागा/फ़तेहपुर

किशनपुर पुलिस अभिरक्षा से एक कैदी भोर पहर संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिसिया सतर्कता एवं सुरक्षा ब्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गया।

बीती रात फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत रात्रि गस्त के दौरान किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने थाना क्षेत्र के मलूकबारी गाँव के पास से एक शातिर अपराधी आरिफ पुत्र मुबारक अली को एक देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाने थाने की लॉकअप में बंद किया गया था।

भोर पहर अभियुक्त ने पेट दर्द और दम घुटने का बहाना बनाया।

तभी पहरा ड्यूटी में तैनात सिपाही व दीवान ने अभियुक्त को आग तपाने के लिये बगैर हथकड़ी लगाए लॉकअप से बाहर निकाला।

तभी वो कोहरे के नाजायज फ़ायदा उठा सिपाही व दीवान को चकमा देकर फरार हो गया।

जिसे ड्यूटी में तैनात सिपाहियों ने आस पास के इलाके में काफी खोजा।

लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

सिपाहियों ने कैदी के भागने की सूचना थानाध्यक्ष समेत उच्चाधिकारियों को दी।

कैदी के पुलिस अभिरक्षा से भागने की खबर पाते ही थानाध्यक्ष समेत पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने पुलिस फोर्स के साथ अभियुक्त के घर समेत कई संदिग्ध स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की।

लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभियुक्त का कोई सुराग नहीं लग सका।

वहीं घटना की खबर पाते ही सीओ अंशुमान मिश्रा भी थाने पहुँचे।

जहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात सिपाही व दीवान को लापरवाही बरतने के लिये फटकार लगा कार्यवाही की चेतावनी देते हुए थानाध्यक्ष पंधारी सरोज को फरार कैदी को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये।

मामले के बावत सीओ अंशुमान मिश्रा ने कहा कि फरार अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *