प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर की लापरवाही ने गरीबों का छीना निवाला
 
                                                            पी पी एन न्यूज
प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर की लापरवाही ने गरीबों का छीना निवाला
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद/फ़तेहपुर, तहसील क्षेत्र की आदर्श नगर पंचायत कोडा जहानाबाद के अंतर्गत नगर मे पात्र ग्रहस्थी के लगभग दो सैकड़ा राशन कार्ड निरस्त होने से लोगों मे रोष व्याप्त है एक तरफ मोदी सरकार गरीबों को पेट भरने के लिए 2₹ किलो गेहूं व 3₹ किलो चावल आदि राशन मुहैया करा रही है वही कोटेदारों, पूर्तिनिरिक्षक व प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर की लापरवाही से आधार कार्ड न फीडिंग होने से गरीबों का निवाला छीन लिया है।
लाभार्थियों का कहना है कि कोटेदार जब भी आधार कार्ड मागता है हम लोग तुरंत उपलब्ध कराते है फिर राशन कार्ड निरस्त कैसे हुआ। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विन्दकी मे तैनात प्राईवेट कम्प्यूटर आपरेटर कोटेदारों से अवैध धन उगाही के चलते आधार कार्ड की फीडिंग नही होने से राशनकार्ड निरस्त हो गये है ।
इसी तरह पिछले माह भी सैकड़ों कार्ड निरस्त हो गये थे वही पूर्ति निरीक्षण की अनदेखी के चलते कोटेदार व कम्प्यूटर आपरेटर गरीबों का निवाला छीनने मे लगे है। अधिकारियों का कहना है कि तदाद से अधिक कार्ड बने हुए है ईस लिए अब कार्ड बनना सम्भव नही है विभाग की लापरवाही का परिणाम गरीब को भोगना पड़ता है यदि विभाग घर -घर जांच करे तो सैकड़ों लोग पेन्शनर, जीएसटी धारी,गाड़ी मालिक आदि अपात्र गरीबों का हक डकारने में लगें हुए हैं। विभाग की खाऊ कमाऊ लापरवाही नीति के चलते गरीब भूखो मरने को मजबूर हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments