प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में 30 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया ड्राई रन

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में 30 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया ड्राई रन*
सलोन/रायबरेली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन मैं कोविड-19 के वैक्सीन का 30 हेल्थ वर्करों पर ड्राई रन किया गया ड्राई रन के लिए प्रथम व द्वितीय (2) सत्र बनाए गए थे । जिसमें सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.पी.के.बैसवार पर ड्राई रन हुआ। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नई बिल्डिंग में कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन किया गया इसके लिए 2 सत्र बनाए गए थे प्रत्येक सत्र में 15 हेल्थ वर्करों पर ड्राई रन किया गया सुबह 10:00 बजे ड्राई रन की शुरुआत हुई सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.पी.के.बैसवार के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ उनका पहचान पत्र देखा गया उसके बाद उन्हें रेस्ट करने के लिए बैठाया गया रेस्ट करने के बाद उनका ड्राई रन हुआ इसी तरह डॉ रूपेश जायसवाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रत्नाकर पांडेय, बीपीएम मो.अफताब आलम, बीसीपीएम अशीष निर्माण, डाॅ. आलोक सिंह रिजवान खान डॉ पुनीत शुक्ला , डॉ रोली तरसौलिया, हरि प्रताप,रमेश, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर ड्राई रन किया गया ड्राई रन के लिए प्रत्येक सत्र में 5 लोग लगाए गए थे इस मौके पर एनम अर्चना मिश्रा, प्रीति शुक्ला, हर कमलजीत कौर, पुष्पेंद्र कुमार, अनुपम, सोनी वर्मा व एसआई विवेक त्रिपाठी।
Comments