प्रयागराज में 17 हज़ार कोरोना वॉरियर्स को लगेगा सबसे पहले टीका ।
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :06/12/2020
प्रयागराज जिले में पहले चरण में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां मुकम्मल हो गयीं हैं। स्वास्थ्य विभाग की योजना के मुताबिक शुरुआत में 17 हजार लोगों को टीका लगवाने का प्रस्ताव है। उसके बाद चरणबद्ध तरीक़े से टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की शुरुआत सबसे पहले बेली अस्पताल से की जाएगी।
कोरोना वॉरियर्स और बुजुर्गों को पहले
पूरे जिले में वैक्सीन किसको दी जाए इसकी पूरी सूची तैयार कर ली गयी है। पहले चरण में कोरोना से जंग लड़ रहे 17 हजार कोरोना वॉरियर्स को टीके लगाए जाएंगे। इनमें सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा पहले चरण में ही पचास साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments