प्रयागराज मल्टी लेवल पार्किंग में कार बनी आग का गोला, मच गई खलबली ।
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :22/11/2020
प्रयागराज सिविल लाइंस में सुभाष चौराहा के निकट रविवार करीब साढ़े तीन बजे मल्टी लेवल पार्किंग के बेसमेंट में खड़ी एक कार में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग बढ़ती गई। आग का गोला बनी कार से लोग दूर खड़े हो गए। दमकल दस्ते ने आकर आग बुझाई। तब तकर वहां अफरा-तफरी मची रही।
खड़ी थी कार और भड़क उठी आग
कार पार्किंग में खड़ी थी। अचानक उसमें आग भड़क उठी थी। लोगों ने जब देखा तो धुआं उठ रहा था लेकिन आग बुझाने का प्रयास शुरू भी नहीं हो सका था कि लपटें उठने लगीं। मल्टी लेवल पार्किंग में बड़ी संख्या में दो तथा चार पहिया गाड़ियां खड़ी थीं। उन तक आग पहुंचने का खतरा था। ऐसे में बड़ा हादसा होने का खतरा बना था। इस खतरे की वजह से कर्मचारी और बाकी लोग भी दूर खड़े हो गए। आग बुझाने का प्रयास किया गया तो पता चला कि पार्किंग में स्थापित अग्निशमन सिस्टम काम ही नहीं कर रहा। ऐसे में दमकल दस्ते को खबर दी गई। इस बीच वहां पुलिस भी पहुंच गई थी। दमकल दस्ते के आकर आग पर काबू पाने तक में कार नष्ट हो चुकी थी।
अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही भी उजागर
कार तो जली मगर गनीमत रही कि आग फैली नहीं वरना दूसरी गाड़ियों के चपेट में आने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस अग्निकांड से पार्किंग में अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही भी उजागर हो गई। आग लगने की वजह कार के इंजन में शार्ट सर्किट से फ्यूल टैंक चिंगारी पहुंचना माना जा रहा है। दमकल दस्ता जांच कर रहा है कि आग लगी कैसे। वैसे इसके पहले भी कई बार चलती कारों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments