प्रयागराज:प्रयागराज में आइएएस (IAS) अफसर के घर में चोरी करने वाले चार अपराधी पकड़े गए, चोरी के सामान खरीदने वाला आभूषण व्यवसायी भी गिरफ्तार किया गया है।
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :26/02/2021
प्रयागराज: प्रयागराज शहर के एलनगंज में आइएएस अफसर के घर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को कर्नलगंज पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर एक आभूषण व्यवसायी को भी पकड़ा गया। पूछताछ में चार और नाम सामने आए। उनकी भी तलाश में पुलिस टीम जुटी है
एलनगंज में रहने वाले सेवानिवृत्त सेंट्रल एक्साइज अफसर सत्यप्रेमी के घर में चार फरवरी की रात ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात समेत कई सामान उठा ले गए थे। उस दौरान सत्यप्रेमी देहरादून में बेटी के घर गए थे। उनकी बेटी उत्तराखंड कैडर की आइएएस अफसर हैं। बेटा विदेश में रहता है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो कुछ संदिग्ध नजर आए। पूछताछ की गई तो चोरों के बारे में जानकारी मिली।
बुधवार देर रात पुलिस ने राजकुमार उर्फ राजा निवासी एलनगंज, अंकित कुमार निवासी एलनगंज, आकाश कुमार निवासी दिलकुशा पार्क को पकड़ा। पूछताछ की गई तो चोरी की घटना कबूल कर ली। इनकी निशानदेही पर 15300/- रुपये बरामद किए गए। बताया कि जेवरात को आभूषण व्यवसायी संजीव निवासी द्वारिकापुरी म्योर रोड को बेचा है।
पुलिस ने संजीव को भी पकड़ा। उसके पास से चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति , दो कटोरी, एक गिलास, सोने की जंजीर व अंगूठी बरामद की गई। शेष चोरी के सामान बबलू निवासी दिलकुशा पार्क, दीपू निवासी गोविंदपुर, रमेश चंद्र व मोहनलाल निवासी द्वारिकापुरी म्योर रोड के पास होने की बात कही। पुलिस ने इनके घरों पर दबिश दी। सभी गायब थे। इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments