प्रेमिका के घर के सामने प्रेट्रोल डालकर प्रेमी युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

प्रेमिका के घर के सामने प्रेट्रोल डालकर प्रेमी युवक ने  की आत्मदाह की कोशिश

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

रिपोर्ट, अरशद रज़ा

बलिया में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के की कोशिश,मचा हडकंप बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत आमडरिया गांव में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने ही पेट्रोल डालकर आत्मदाहा करने लगा जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।


हालांकि स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाकर प्रेमी युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बलिया से वाराणसी रेफर कर दिया ,धटना की जानकारी होते हैं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।


बताया जा रहा है की गांव के ही रहने वाला युवक प्राईवेट जांब करके गांव आया था जो लम्बे समय से प्रेमिका से बातचीत थी जिससे वो शादी करना चाहता था लेकिन प्रेमिका शादी करने से मना करने पर आग लगा लिया जिसका विडीयों CCTV मे कैद हो गया।


अपर पुलिस अधिक्षक कृपा शंकर ने बताया की डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना फेफना के ग्राम आमडारी निवासी युवक फैयाज पुत्र गुड्डू उम्र लगभग 25 वर्ष ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया है। अभी तक की जांच में पाया गया है कि प्रेम-प्रसंग के चलते यह कदम उठाया गया है। इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *