रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियों को लिया अपनी आगोश में

रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियों को लिया अपनी आगोश में

रफ्तार के कहर ने तीन जिंदगियों को लिया अपनी आगोश में



आवारा पशु से कार से टकराकर अनियंत्रित हो जा घुसी ट्रक में, कार के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत




 ऊंचाहार (रायबरेली) ।।यातायात जागरूकता माह में लोगो को जागरूक करने के बाद भी रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  ताजा मामला लखनऊ प्रयागराज एनच 30 का है जहाँ पर अरखा गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार कार छुट्टा मवेशी से टकराकर ट्रक में जा घुसी। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ऊँचाहार पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है

रायबरेली प्रयागराज एनच 30 पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब उत्तराखंड के पंतनगर हादीपुर गांव निवासी तपेश्वर पुत्र देवकी प्रसाद तथा उसी गांव के निवासी राम ज्ञान गुप्ता पुत्र विश्वनाथ व झार खंड बारहगढ़ लतिहर पुर गांव निवासी बबलू यादव पुत्र अनुरुद्ध सोमवार की प्रयागराज की ओर से लखनऊ जा रहे थे तभी अरखा कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क पार कर रहे बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बगल से निकल रही ट्रक में जा घुसे। जोरदार एक्सीडेंट के कारण आर्टिगा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार  सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आर्टिगा कार का गेट तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला ।और इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल तीनों लोग सीएससी पहुंचने से पहले ही मृत हो चुके थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। जिसके जरिए परिजनों को सूचना दी जा रही है। शवों के पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *