रायबरेली गुरबख्श गंज मार्ग पर पूरे आसाराम के पुरवा के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना दोनो मोटरसाईकिल सवारों की मौत
 
                                                            PPN NEWS
रायबरेली
भीषण सड़क दुर्घटना दोनो मोटरसाईकिल सवारों की मौत
रायबरेली थाना गुरबक्श गंज के अंतर्गत कोरिहर ग्राम सभा में आसाराम के पुरवा से 500 मीटर दूरी पर भीषण दुर्घटना हुई जिसमें दो मोटरसाइकिल ओ की आमने सामने से भिड़ंत हो गई दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़े और मोटरसाइकिल सवारों की हालत नाजुक जिसमें एक का नाम राजपाल पुत्र सत्ती दीन लोधी उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम गनेशी खेड़ा पोस्ट खीरो व उनके साथ उनकी पत्नी रामा कांती जिसकी मोटरसाइकिल की संख्या यूपी 33 एडब्ल्यू 3987 सुपर स्प्लेंडर और दूसरी मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 35 az 6717
मोटरसाइकिल चालक बिंदा उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी महादेवन का पुरवा अचलेश्वर जिसकी सूचना थाना गुरबक्श गंज को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में तीनों को एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत देखा जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो चुकी है मृतकों को मर्चुरी में रखा है तथा महिला को हेडेंगरी की समस्या है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है अज्ञात मृतक की जांच पड़ताल चल रही है
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments