सीडीओ ने मोहनलालगंज में दुग्ध उत्पादको को बांटे बोनस के चेक

PPN NEWS
सीडीओ ने मोहनलालगंज में दुग्ध उत्पादको को बांटे बोनस के चेक
मोहनलालगंज
03.02.2021
Report, शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।पराग डेयरी से सम्बद्व मोहनलालगंज विकासखंड की कासिमपुर गढी दुग्ध समिति के अन्तर्गत आने वाले 350 दुग्ध उत्पादको को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार व लखनऊ मंडल के दुग्ध संघ अध्यक्ष उमेश सिहं तोमर ने 344826रूपये बोनस के चेको का वितरण किया।
कासिमपुर गढी दुग्ध समिति की सर्वाधिक दुग्ध की उत्पादक बिटाना देवी को 51477रुपये,ज्ञान शंकर को 10835रूपये,शिव दुलारी को 8209,हरिशंकर को 6731,राकेश कुमार को 6108रूपये के बोनस के चेको का वितरण किया गया।
इस मौके पर दुग्ध उत्पादको ने सीडीओ प्रभाष कुमार व अध्यक्ष उमेश सिहं तोमर को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट किया। सीडीओ प्रभाष कुमार ने आरकेवीवाई योजना के अन्तर्गत निर्मित पराग मिल्क बूथ का भी फीता काटकर शुभारम्भ किया।सीडीओ ने दुग्ध विकास विभाग द्वारा किसानो की आय में वृद्वि की सराहना करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।
इस मौके पर क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी एम के शुक्ला,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी एस के वर्मा,दुग्ध सघं महाप्रबधंक मोहन स्वरूप,एनडीडीबी प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद उपस्थिति रहे।
Comments