सीएचसी सलोन पर हर महीने के तीसरे मंगलवार को मानसिक रोग का निशुल्क ओपीडी

सीएचसी सलोन पर हर महीने के तीसरे मंगलवार को मानसिक रोग का निशुल्क ओपीडी
सलोन ( रायबरेली) ।। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलोन में हर महीने का तीसरा मंगलवार को ओपीडी किया जाता है जिसके तहत 19 मानसिक मरिजो को देखा गया और नि:शुल्क दवा दी गई। डाक्टर प्रदीप ने बताया कि मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं जैसे नींद न आना या देर से नींद आना, चिंता, घबराहट, उलझन रहना, उदास या मायुस रहना, उल्टा सीधा बोलना, बेवजह गालीगलौज/मारपीट/तोड़- फोड़ करना, जरुरत से ज्यादा साफ सफाई/एक ही काम को बार बार करना, बेहोशी के दौरे आना, बच्चे का बहुत चंचल या शैतान होना, ये मानसिक रोगों के लक्षण है यदि इनमें से कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई दे तो तत्काल ही उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इलाज जरूर कराएं। दिखाने के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को जिला चिकित्सालय रायबरेली में दिखा सकते हैं। इस अवसर पर अमीत सिंह, केशव राय, संजय प्रजापती, उपास्थि रहे।
Comments