सबाहुद्दीन को सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक), AMU के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया

PPN NEWS
अलीगढ़, 28 जुलाई:
रिपोर्ट , अज़मत उल्ला खान
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) के वरिष्ठ स्नातकोत्तर शिक्षक सबाहुद्दीन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय का कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। वे अगले आदेश तक या सामान्य चयन समिति द्वारा नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
आपको बताते चले कि एक कुशल शिक्षाविद्, सबाहुद्दीन ने 1993 में AMU से भूगोल में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और उसके बाद 1994 में जामिया मिलिया इस्लामिया के इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन से शिक्षा में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, जहाँ उन्हें मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
उन्होंने 1998 में सैय्यद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) में स्नातकोत्तर शिक्षक (भूगोल) के रूप में अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की और तब से भूगोल के विषय प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। 2012 में, उन्होंने विश्वविद्यालय-प्रायोजित उम्मीदवार के रूप में, भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान, देहरादून, अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार से सुदूर संवेदन और जीआईएस में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूरा किया।
श्री सबाहुद्दीन कक्षा के बाहर भी शोध और शिक्षा में सक्रिय हैं। वे "शहरी भारत में जनसंख्या और सामाजिक विकास" नामक संपादित पुस्तक के सह-लेखक हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं और प्रतिष्ठित शैक्षणिक पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित किए हैं।
उन्होंने 1 जनवरी, 2018 से 21 फरवरी, 2020 तक अल्लामा इकबाल बोर्डिंग हाउस, एएमयू के प्रभारी वार्डन के रूप में भी कार्य किया।
Comments