संकुल बैठक में प्राचार्या ने दिलाई शिक्षकों को "शिक्षा शपथ",टी0एल0एम0 मेले का भी आयोजन
 
                                                            PPN NEWS
रायबरेली
संकुल बैठक में प्राचार्या ने दिलाई शिक्षकों को "शिक्षा शपथ", टी0एल0एम0 मेले का भी आयोजन
महराजगंज, रायबरेली
मिशन प्रेरणा की गहरी समझ तथा कक्षा में बेहतर क्रियान्यवन हेतु शासन से निर्धारित रूपरेखा के तहत दिनांक 11/02/21 को प्राथमिक विद्यालय सारीपुर विकास क्षेत्र अमावां में संकुल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के अकादमिक सत्र का शुभारंभ शिक्षक रामनरेश के द्वारा कक्षा को आकर्षक बनाने वाली गतिविधि से किया गया।जिसमें "एकता में बल" की अवधारणा का बोध कराया गया।इसके साथ ही शिक्षिका आयशा अफरोज के द्वारा "विराम चिन्ह" की अवधारणा तथा शिक्षक अमित त्रिवेदी के द्वारा "भिन्न" की अवधारणा की समझ विकसित करती हुई आदर्श पाठ योजना प्रस्तुत की गई।
गत मासिक यू ट्यूब शेषन पर तथा विद्यालय और कक्षा को बेहतर बनाने के लिए भी प्रतिभागियों के सुझाव परिचर्चा के माध्यम से प्राप्त किये गए।"आधारशिला क्रियान्यवन संदर्शिका की विषय सामग्री पर विस्तार से चर्चा की गई"।नोडल संकुल शिक्षक नीरज कुमार के द्वारा मिशन प्रेरणा के सभी घटकों एवं उनके उद्देश्य को चंद लाइनों में समेकन कर "मिशन प्रेरणा गीत" प्रस्तुत किया गया।
इसके पूर्व आगंतुकों के द्वारा टी0एल0एम0 मेला का विधिवत एवं गहन अवलोकन किया गया।बच्चों के सीखने में सहायक इन सामग्रियों का मेला के माध्यम से एक दूसरे को अवलोकन करने के अनुकरणीय आयोजन की प्राचार्य मैम ने जमकर सराहना की।कम्पोजिट विद्यालय जरैला,उच्च प्रा0वि0नेवाजगंज,प्रा0वि0 थुलवांसा,कम्पोजिट गौहन्ना, प्रा0वि0सारीपुर,कम्पोजिट वि0 सोथी,प्रा0वि0 पूरे तिवारी,प्रा0वि0 हिलगी,प्रा0वि0 गोलहा एवं प्रा0 वि0 पूरे दर्जिन के द्वारा मेले में प्रतिभागिता की गई।
किचेन गार्डेन में हरियाली को भी आयत, वर्ग,वृत,एवं त्रिभुज के आकार में परिवर्तन का नया अनुकरणीय नमूना देखने को मिला जिससे बच्चे सीख सकें।गोलाकार पॉन्ड तथा उसमें जलीय जंतुओं,शंकु एवं पहाड़ की अवधारणा को समझने के लिए आकर्षक वातावरण का सृजन हर किसी को आकर्षित करता रहा।विद्यालय का पूरा बाह्य एवं आंतरिक वातावरण सीखने सिखाने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
प्रोत्साहन सत्र में गरिमा सिंह एवं रामनरेश को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
अपने संबोधन में प्राचार्य मैडम शेषबाला वर्मा,वरिष्ठ प्रवक्ता जे0पी0सिंह,प्रवक्ता अभिवेक श्रीवास्तव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कनौजिया ने टी0एल0एम0 प्रदर्शित करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा शिक्षण योजनाओं की प्रस्तुति एवं परिचर्चा में सहभागी सभी शिक्षकों की सहभागिता की सराहना करते हुए आगे उन्हें अपनी कक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही "शिक्षण योजना,टी0एल0एम0,कक्षा कक्ष,किचेन गार्डेन को और अधिक प्रभावी एवं संदर्भित स्वरूप प्रदान करने के लिए अपने सुझाव दिए"।
इसके साथ ही समस्त ए0आर0पी0 एवं शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी मिशन प्रेरणा के आयामों पर अपने अनुभव साझा किए।प्राचार्य मैडम ने परिसर में वृक्षारोपण किया तथा सभी शिक्षकों को "शिक्षा शपथ" भी दिलाई।
अंत में फीडबैक लिंक के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने प्रदान किया तथा संकुल शिक्षकों ने डी0सी0एफ0 भी भरा। इस अवसर समस्त नोडल शिक्षक एवं संकुल के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। बैठक में अभिनंदन स0शिक्षिका हनी गुलाटी तथा आभार प्र0अ0 नीलम सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन नीरज कुमार नोडल संकुल शिक्षक बल्ला के द्वारा किया गया।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments