सामाजिक विचार फाउंडेशन ने निराश्रितों, जरूरत मंदों को बांटे वस्त्र, बच्चों को बिस्किट

सामाजिक विचार फाउंडेशन ने निराश्रितों, जरूरत मंदों को बांटे वस्त्र, बच्चों को बिस्किट

prakash prabhaw news

लखनऊ

सामाजिक विचार फाउंडेशन ने निराश्रितों, जरूरत मंदों को बांटे वस्त्र, बच्चों को बिस्किट

‌मोहनलालगंज, लखनऊ। सर्दी के मौसम में भीषण ठंढ़ को ध्यान में रखकर निराश्रितों, असहाय और जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों जिनमें सामान्य कपड़ों के अलावा गर्म कपड़े भी थे का वितरण किया गया। गांव में महिलाओं व पुरूषों को वस्त्रों तथा मौजूद बच्चों को बिस्किट और टॉफी बांटी। 

‌रविवार को सामाजिक विचार फाउंडेशन मोहनलालगंज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने ग्राम फतेहपुर जमरवा, ब्लाक त्रिवेणीगंज, तहसील हैदरगढ़, जिला बाराबंकी में योगेश सिंह, जगदीश श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, आनन्द श्रीवास्तव, शैलेन्द्र वर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, मनोज यादव, संजीत कुमार के साथ जाकर एक सौ पचास निराश्रितों, असहाय और जरुरत मंदों को भीषण सर्दी के मौसम में पड़ रही ठंढक में वस्त्रों का वितरण किया। जिसमें सभी प्रकार के वस्त्र थे और बच्चों को बिस्किट, टाफी का वितरण किया। ग्रामीणों में सर्दी के मौसम में कपड़े और बच्चों को बिस्किट व टाफी मिलने पर अपार खुशी हुए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *