स्टेट बैंक में किसान से हुई 50 हजार की टप्पेबाजी

स्टेट बैंक में किसान से हुई 50 हजार की टप्पेबाजी

crime news, apradh samachar

पी पी एन न्यूज

स्टेट बैंक में किसान से हुई 50 हजार की टप्पेबाजी, बैंक के अंदर सुरक्षा कर्मी बने रहते हैं तमासबीन

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/ फ़तेहपुर

स्टेट बैंक में मंगलवार को पैसा निकालने के लिए आए एक किसान से बैंक के अंदर ही टप्पेबाजों ने बैग में ब्लेड लगाकर 50 हजार रूपए पार कर दिए। किसान ने शाखा प्रबंधक से सीसी टीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की मांग की। फुटेज में टप्पेबाजों को मूंह में मास्क लगाकर बैग से पैसा निकालते हुए देखा गया। बैंक के अंदर मौजूद सुरक्षा कर्मी अक्सर मटर गस्ती करते रहते हैं।

कई बार कहने के बाद भी  बैंक के अंदर फर्जी काम से बैठे लोगों की कभी भी पूंछताछ नही की जाती है। पीड़ित किसान ने कोतवाली खागा में घटना की तहरीर दी है। उधर शाखा प्रबंधक प्रदीप यादव ने बताया कि बैंक के अंदर ऐसी वारदात हुई है।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दी गई है। बैंक में हमारे सुरक्षाकर्मी कहीं न कहीं दोषी हैं। सुबह एक बार जांच पड़ताल करवाने के बाद घटना हो जाना कहीं न कहीं सुरक्षा में कमी रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *