श्रमिको के पुत्र एव पुत्रियो को साईकिल वितरण

PPN NEWS
रायबरेली
श्रमिको के पुत्र एव पुत्रियो को साईकिल वितरण
2 फरवरी, 2021
प्रदेश के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बछरावा स्थिति मिनी इण्डोर स्टेडियम किदवई पार्क में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं श्रम विभाग उ0प्र0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण, मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह, मेधावी छात्राओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। आयोजित कार्यक्रम में श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के चिकित्सा सहायता योजना के 2254 लाभार्थियों श्रमिकों को 65,24,000 धनराशि, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के 305 लाभार्थियों को 50,35,739 धनराशि, कन्या विवाह योजना के 101 लाभार्थियों को 55,55,000, मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के 10 लाभार्थियों को 21,50,000, अत्येष्टि सहायता योजना के 09 लाभार्थियों को 2,25,000, आवास सहायता योजना के 10 लाभार्थियों को 10,00000 व 224 लाभार्थियांे को 3,36000 तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों को 200 को साईकिलों की लागत 5,28,500 इसी प्रकार कुल पात्र लोगों को 3 हजार 113 श्रमिकों/लाभार्थियों को 2 करोड़ 13 लाख 54 हजार 239 रूपये की योजनाओं के स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र सहित साईकिल आदि वितरित कर श्रमिकों व लाभार्थियों के चहरों पर खुशिया जाहिर हुई। मिशन महिला शक्तिकरण की अनेक म.िहला ग्राम प्रधानों, छात्राए को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रमिकों के हितार्थ प्रदेश सरकार द्वारा शिशु हितलाभ योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, आवास सहायता योजना आदि योजनाए श्रमिकों के हित के लिए चलाई जा रही है। जिसका श्रमिक लाभ ले रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ श्रमिक को मिले। श्रमिको के हित की लाभ परक योजनाए सरकार शीर्ष प्राथमिकाओं में से है। सरकार की मंशा है कि अन्तिम छोर तक बैठे पात्र गरीब व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की लाभ परक योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक दे ताकि व लाभ लेने से वंचित न रह सके। सरकार द्वारा गांव-गांव शहर-शहर साफ-सफाई, स्वच्छता सिचाई की व्यवस्था हर घर को बिजली मुफ्त कनेक्शन आदि योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराया जा रहा है तथा श्रमिको सहित आमजनमानस के लिए अच्छे दिन है। देश व प्रदेश का चर्तुद्धिक विकास हुआ है। संगठित एवं असंगठित दोनों क्षेत्रों के श्रमिको की रोजी-रोटी की सुरक्षा, उनकी आय बढ़ाने, उनकी स्वास्थ्य सुविधा और उनके मान-सम्मान पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका सम्म.ान के सूत्र पर चल रही है। इससे श्रमिकों सहित आमजनमानस के चेहरे पर चमक आने के साथ उनकी खुशहाली बढ़ रही है।
प्रदेश के श्रम, सेवायोजना एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रम विभाग की उपलब्धियों व योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार श्रमिकों के हित के लिए पूरी तरह से दृढसंकल्पित है। सरकार की मंशा है कि श्रमिकों के बच्चों भी डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस, डीएम, एसडीएम आदि बन सके इसके लिए बच्चें के पैदा होने के साथ ही उसके युवा अवस्था तक पढ़ाई लिखाई का खर्च सरकार द्वारा वहन किये जाने की कई योजनाएं चलाई जा रही है। असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना उ0प्र0 मंे लागू है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, माटी कला बोर्ड आदि का श्रमिको के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने श्रम विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित जनों द्वारा सूचना विभाग की सुशासन के वर्ष विकास पुस्तक भी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक एस0एस0 पाण्डेय द्वारा बखूबी से किया गया।
इस मौके पर बछरावा विधायक राम नरेश रावत, शिवगढ राकेश प्रताप सिंह, उत्कृष्ट मौर्य, विनोद मौर्य, प्रभात साहू सहित अपर श्रम आयुक्त बी0के0राय, सहायक श्रमायुक्त आर0एन0 तिवारी, एसडीएम महाराजगंज सविता यादव, डीडी सूचना प्रमोद कुमार व मो0 राशिद रियाज, सहायक श्रमायुक्त शंकर, सीओं, बीडीओं, आदि सहित बड़ी संख्या में मिशन शक्ति की महिला/छात्राए व महिला ग्राम प्रधान सरोजनी, दुर्गा देवी, फूलमती, उर्मिया, सरला साहू, कमेलश कुमारी, बबली, अनूपमा तिवारी व मिशन शक्ति के तहत महिलाए उपस्थित थी।
आयोजित कार्यक्रम में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक राम नरेश रावत, समाज सेवी राकेश प्रताप सिंह व उत्कृष्ट मौर्य को प्रतीक चिन्ह शाल आदि समाज सेवी प्रभात साहू दिलीप चैधरी आदि द्वारा प्रदान किया गया।
Comments