दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत वारियर्स लखनऊ बनी विजेता
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत वारियर्स लखनऊ बनी विजेता
लखनऊ ,नगराम:  सुनील मणि समेसी आदर्श वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ की भारत वारियर्स टीम बनी विजेता समेसी स्थित एन आर एन पब्लिक स्कूल में फाइनल मुकाबला भारत  वारियर्स बनाम मीरख नगर निगोहा लखनऊ की टीम में बेस्ट ऑफ फाइव के मुकाबले में  तीन शून्य से  भारत वारियर्स ने मैच जीत लिया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नीरज कुशवाहा पूर्व विधायक जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर मौजूद रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभागी रही प्रथम दिन ग्रामीण स्तर और दूसरे दिन शहरी और ग्रामीण दोनों  टीमों का सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेला गया प्रथम सेमीफाइनल  मीरख नगर नदौली के मध्य खेला गया जिसमें मीरख नगर विजई घोषित  हुई दूसरे सेमीफाइनल में भारत वारियर्स बनाम बाबा वारियर्स के मध्य मैच खेला गया जिसमें भारत वारियर्स ने मैच जीता कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नीरज कुशवाहा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए प्रतियोगिता देर रात संपन्न हुई कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक उत्तम मौर्या पुष्कर अवस्थी शिवम शुक्ला अनुपम शुक्ला समस्त  ग्राम वासियों ने मैच का आनंद लिया प्रथम विजेता टीम को दस  हजार उपविजेता टीम को    पांच हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में आतिशबाजी का भी प्रदर्शन हुआ ग्रामीणों ने एवं दूर-दराज से आए दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया ग्रामीण स्तर पर सर्वप्रथम ग्राम असलम नगर में डे नाइट प्रतियोगिता 2 फरवरी 2020 में आयोजित की गई थी दूसरी बार 7 फरवरी 2021 को की गई  बढ़ते क्रम में इस बार समेसी ने भी डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे क्षेत्र में युवाओं में एक खेल के प्रति उत्साह  उत्पन्न हुआ और वॉलीबॉल खेल के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ी। 
सुनील मणि नगराम पत्रकार
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments