उप जिलाअधिकारी विनय कुमार मिश्रा की अध्याक्षता मे संपन्न हुआ संपूर्ण सामाधान दिवस

उप जिलाअधिकारी विनय कुमार मिश्रा की अध्याक्षता मे संपन्न हुआ संपूर्ण सामाधान दिवस
महराजगंज/रायबरेली उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें राजस्व से संबंधित 22 पुलिस 7 विकास 4 आपूर्ति 1 एवं अन्य 6 प्रार्थना पत्र आए।जिसमें 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने निश्चित समय सीमा के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण के आदेश दिए। श्री मिश्र ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ऋषि कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव, कोतवाल महाराजगंज शरद कुमार, रजिस्टार कानूनगो भानु किशोर त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, लेखपाल ओम प्रकाश सोनी, राहुल त्रिवेदी, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments