वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा जिज्ञासा परियोजना के तहत जिले को 4 के- यान मिले

वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा जिज्ञासा परियोजना के तहत जिले को 4 के- यान मिले
के- यान एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जिसमें प्रोजेक्टर, मॉनिटर, कंप्यूटर, स्मार्टफोन यह सारी खुशियां एक डिवाइस में विद्यमान है
रायबरेली ।। शिक्षा मनुष्य को मनुष्यता होने का तरीका बताता है!! शिक्षा से वंचित मनुष्य पशु के समान होता है। समय के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करने के तरीके में बदलाव आता गया। आज के आधुनिक युग में इंटरनेट के जरिए अनेक डिवाइसों द्वारा शिक्षा में क्रांति ला दी है। आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर इंटरनेट के जरिए सूचनाओं का आदान- प्रदान आसानी से कर सकते हैं। शिक्षा को सरल और आधुनिक तकनीक से लैस ग्रामीण अंचलों में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा का स्तर उच्च करने के लिए वोडाफोन फाउंडेशन के फंडिंग से जिज्ञासा परियोजना आई पी ई सी के डी ग्लोबल के तहत के - यान डोनेट किया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रायबरेली जिले के डाइट प्रशिक्षण संस्थान केंद्र में जिज्ञासा परियोजना की डायरेक्टर अनीता शर्मा, राज्य समन्वयक डॉक्टर हिमानी सिंह के कर कमलों द्वारा कि आज के - यान डिस्ट्रीब्यूटर किया गया। यह आईपीई ग्लोबल सी के डी द्वारा क्रियान्वित प्रोग्राम है जिसे जिज्ञासा परियोजना के तहत वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा फंड की किया गया। के - यान एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिससे शिक्षा की क्षेत्र में क्रांति लाने मे सहायक सिद्ध होगी। राज्य समन्वय डॉक्टर हिमानी सिंह ने बताया कि रायबरेली मे 4 के - यान का वितरण किया गया। एक के - यान डाइट प्रशिक्षण संस्थान को डोनेट किया बाकी 3 ब्लॉक स्तर पर दिया गया। के - यान अपने आप में एक तरह का स्कूल बॉक्स है यानी इस डिवाइस के अंदर प्रोजेक्टर, स्पीकर, कंप्यूटर, मॉनिटर, स्मार्टफोन यह सारी खूबियां एक ही डिवाइस में मौजूद है के - यान परिषदीय स्कूल के लिए तैयार किया गया है जहां शिक्षक स्कूल के अंदर और बाहर भी बच्चों को शिक्षा दे सकता है। यह परियोजना वोडाफोन फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा है और आई पी ई ग्लोबल के तहत क्रियान्वित है। इस परियोजना के तहत हम शिक्षकों को प्रोत्साहन देते हैं और उनके अंदर डिजिटल कैपेसिटी विकसित करने के लिए हम कार्यरत हैं। शिक्षकों में इसी ज्ञान को विकसित करने के लिए केयान डोनेट किया जा रहा है। यह उत्तर प्रदेश के 8 जिलों को अभी तक वोडाफोन फाउंडेशन द्वारा 45 के - यान जिज्ञासा परियोजना के तहत निशुल्क दिया गया जिसमें रायबरेली जिले को 4 मिले है।
इसी कड़ी में रायबरेली डाइट प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता पंकज सिंह ने डाक्टर हिमानी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके फाउंडेशन का जो यह प्रयास है डिजिटल रूप करने का बहुत ही सराहनीय कदम है मै इसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। डाइट में जो ट्रेनिंग दी जा रही थी इस डिवाइस से सरल और उच्च कोटि की हो जाएगी। डाक्टर हिमानी सिंह जी के सहयोग से आने वाले भविष्य में सभी परिषदीय स्कूल मैं यह के - यान डिवाइस पहुंचेगी जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता मे अभूतपूर्व सुधार होगा।
इस मौके पर अनीता शर्मा (जिज्ञासा की डायरेक्टर), डॉक्टर हिमानी सिंह (राज्य समन्वयक) , आनंद प्रकाश शर्मा (बीएसए), शेष वाला वर्मा (डायट प्राचार्य), पंकज सिंह (डायट प्रवक्ता), लालमणि राम (बि.ओ.- सतांव), राजेश राम (बि.ओ.जगतपुर) अनुराधा मौर्या (नगर क्षेत्र), रवि कुमार सिंह (लालगंज) और इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जिला लीडर अमन कुमार दुबे, बृजेश मिश्रा, महेंद्र शर्मा, नितू मिश्रा, हरिशंकर मौर्य, गरिमा, ओ पी, भट्ट वरुण, अभिषेक सिंह मौजूद रहे जिनका इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान रहा।
Comments