सृष्टि के आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह का भव्य आयोजन
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 February, 2021 20:28
- 1763
 
 
                                                            जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
14/02/2021
सृष्टि के आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह का भव्य आयोजन माघ मास के शुक्लपक्ष तिथि त्रयोदशी ,दिन बृहस्पतिवार तदनुसार 25 फरवरी 2021 को विश्वकर्मा मंदिर नरियावां प्रतापगढ़ के प्राकृतिक परिसर में किया गया है। समारोह का श्रीगणेश भगवान विश्वकर्मा के पूजन,अर्चन के साथ होगा।सार्वजनिक यज्ञ में आहुति अर्पण व प्रसाद ग्रहण कर समारोह का साक्षी बनने के लिए समस्त विश्वकर्मा वंशजों को सँयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश चन्द्र विश्वकर्मा ने सादर आमंत्रित किया है।इस गौरवमयी आयोजन में समाज के सैकड़ो प्रमुख लोगों के अलावां अतिथि के रूप में महेंद्र विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा महासभा व विश्वकर्मा समिति भिवंडी के उपाध्यक्ष हरिकेश मेवालाल विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा समिति पवई महाराष्ट्र के सम्मानित प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल विश्वकर्मा कुण्डा संरक्षक विश्वकर्मा महासभा करेंगे।
कल हुई एक बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सचिव सुभाष विश्वकर्मा, जटाशंकर विश्वकर्मा, रवि,रितेश, दिनेश विश्वकर्मा, शिवाकांत, जितेंद्र विश्वकर्मा, आंशू , शुभम्, धीरज विश्वकर्मा, पंकज, शिवलाल,बुधराम विश्वकर्मा, रामफेर, रामयश विश्वकर्मा संजय,महेंद्र, राधेश्याम, अनिल विश्वकर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments