रेडक्राॅस सोसायटी को क्षयरोग ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका उपचार एवं देख-भाल करना चाहिए- आनंदी बेन पटेल
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 February, 2021 23:12
- 1738
 
 
                                                            PPN NEWS
रेडक्राॅस सोसायटी को क्षयरोग ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका उपचार एवं देख-भाल करना चाहिए- आनंदी बेन पटेल
इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी उत्तर प्रदेश शाखा के 25 जनपदों की बैठक आज राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सभी जनपदीय रेडक्राॅस सोसायटी मार्च 2021 तक अपना चुनाव कराकर राजभवन को सूचित करें ताकि राज्यस्तरीय इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी का गठन किया जा सके। इसके साथ ही सभी जनपदीय सोसायटी अपने सदस्यों की संख्या बढ़ायें तथा जन उपयोगी कार्यों को बढ़ावा दे।
राज्यपाल ने कहा की रेडक्राॅस सोसायटी सम्भ्रांत लोगों, समाजसेवियों सरकारी विभागों तथा विद्यालयों में भी अपना जनसम्पर्क बढ़ाकर अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाये ताकि रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से किये जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिये फण्ड जुटाने के साथ-साथ उन्हें भी सामाजिक कार्यों से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी को क्षयरोग ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनका उपचार एवं देख-भाल करना चाहिए इसके अलावा दिव्यांगों पीड़ितों असहायों, बीमार व्यक्तियों की मदद हेतु हर सम्भव उपाय करना चाहिये ।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments