आवारा सांड ने ली किसान की जान

आवारा सांड ने ली किसान की जान

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


दिनाक- २० दिसम्बर २०२०


रिपोर्ट--  राहुल यादव पिपरी 



आवारा सांड ने ली किसान की जान


खेत की रखवाली कर रहे मोहम्मद लल्लन को छुट्टा सांड ने उतारा मौत के घाट


 कौशाम्बी करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर गांव में मोहम्मद लल्लन पुत्र जब्बार अपने खेत की रखवाली कर रहे थे इसी दौरान एक आवारा  सांड मोहम्मद लल्लन को मार मार कर लहुलहान कर दिया लल्लन वहीं पर गिर पड़े और वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे उसके बाद आसपास के लोगों ने दौड़ कर किसी प्रकार से उन्हें अस्पताल पहुँचाया जहां आज अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद लल्लन की मृत्यु हो गई 


आखिरकार सवाल यह उठ रहा है कि योगी सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके स्थाई और अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया ताकि गोवंश उसमें बंद किए जा सके लेकिन उसके बाद भी आवारा छुट्टा सांड और गोवंश का घूमना चलना नगरों कस्बों वा गांव में  बराबर जारी है देखना यह है की किसकी लापरवाही की वजह से छुट्टा आवारा सांड गांव के इर्द-गिर्द टहल रहे हैं घटना के बाद से गांव में काफी दहशत फैली हुई है मोहम्मद लल्लन किसान की मौत होने से उनके घर में मातम छाया हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *