लखनऊ में योगी सरकार बनाएगी अंबेडकर स्मारक, बाबा साहेब की 25 फुट की प्रतिमा भी लगायी जायेगी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 June, 2021 13:23
- 3463
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव
लखनऊ
योगी सरकार लखनऊ में बनाएगी अंबेडकर स्मारक, बाबा साहेब की 25 फुट की प्रतिमा भी लगायी जायेगी
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोट बैंक को साधने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। बीजेपी अब लखनऊ में मायावती सरकार के कार्यकाल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मारक की तर्ज पर एक नया स्मारक बनायेगी। शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में स्मारक के लिए जमीन को मंजूरी दे दी गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से 29 जून को लोकभवन सभागार में इसका शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल ही यूपी दौरे पर आए हैं। राष्ट्रपति अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर का 29 जून को सुबह 11 बजे लोकभवन में शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।
सरकार के इस बड़े फैसले के तहत अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर में बाबा साहेब की 25 फुट की प्रतिमा भी लगायी जायेगी। डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर में लगभग 750 व्यक्ति क्षमता का प्रेक्षागृह, पुस्ताकलय, संग्रहालय और सभागार तैयार करवाया जायेगा।
योगी सरकार की मंशा इस बात की भी है कि इस केंद्र में एक रिसर्च सेंटर भी बने ताकि स्टूडेंट्स भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन पर रिसर्च कर सकें। इस पर आंकलन के आधार पर लगभग 45.04 का बजट खर्च होगा। 
अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए लखनऊ में दो से तीन एकड़ भूमि उपल्बध करवाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विकल्पों पर विचार करने के बाद ऐशबाग इलाके में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments