अधिवक्ताओ पर हुए हमलो में तीन पर कुंडा कोतवाल ने मुकदमा दर्ज किया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 September, 2020 19:07
- 2194

Prakash prabhaw news
अधिवक्ताओ पर हुए हमलो में तीन पर कुंडा कोतवाल ने मुकदमा दर्ज किया |
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
अधिवक्ता पर हुए हमले के मामले में कुंडा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा अपराध संख्या ---410 /20 अभियुक्त जल्द होंगे कुंडा पुलिस की गिरफ्त में , अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त अधिवक्ता लौटे काम पर, कुंडा दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता आलोक कुमार पांडेय के ऊपर बीते दिन रास्ते में रोककर के गाली गलौज मारपीट अघिया के कुछ लड़कों ने कर दिया था जिसके कारण कुंडा के अधिवक्ता आक्रोशित थे आंदोलनरत होकर के कामकाज नहीं कर रहे थे जिसमें कोतवाल कुंडा घटना के दिन रिमांड लेने के लिए प्रतापगढ़ गए थे कुंडा कोतवाल ने कल देर शाम उक्त प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करके अभियुक्तों की तलाश में पुलिस को लगा दिया है अधिवक्ता के मामले में एफआइआर दर्ज होने से अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त हो गई है कुंडा दीवानी के अधिवक्ता काम पर वापस लौटे गए हैं प्रकरण में आलोक पांडे की तहरीर पर तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया।।
Comments