कांग्रेस की बागी सदर विधायिका आदित्य सिंह ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट को 51 लाख रुपए की समर्पण राशि दी
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 February, 2021 17:38
- 3248
 
 
                                                            PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
कांग्रेस की बागी सदर विधायिका आदित्य सिंह ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट को 51 लाख रुपए की समर्पण राशि दी
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस की बागी सदर विधायिका आदित्य सिंह ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट को 51 लाख रुपए की समर्पण राशि आज दी है जिसके बाद कांग्रेसी खेमे में काफी हलचल है हालांकि यह मुद्दा सियासत के लिए भले ही गर्म हो गया हो परंतु इसे भगवान श्री राम के प्रति भक्ति भावना से ओतप्रोत देखा जा रहा है कहा तो यह भी जा रहा है कि सीएम योगी की करीबी कांग्रेस विधायक आदित्य सिंह रायबरेली मे सत्ता और सियासत के बीच एक नए संग्राम को हवा देने का काम किया है काफी अरसे से भगवान श्री राम के मंदिर के नाम पर कांग्रेसियों द्वारा सियासत की रोटी सेकने का जो आरोप भाजपा पर लगा है तो सदर विधायक ने उसे सियासत के नए आयाम देने पर मुहर लगा दी है।
एक कार्यक्रम में आये विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री चंपत राय को कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर 51 लाख रुपये की समर्पण राशि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के नाम सौंपी है वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हम सबका सपना था कि राम मंदिर का निर्माण हो और ऐसे में हम सब की तरफ से जो भी श्रद्धा हो रही है हम सब लोग मिलकर कर रहे है वही कांग्रेस के अन्य लोगो द्वारा राम मंदिर के नाम पर कोई भी समर्पण राशि न दिए जाने के सवाल पर कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने कहा कि यह जाती पात ऊंच नीच पार्टी से हट कर हम सबको राम मंदिर के नाम और एक होना चाहिए और ऐसे मौके पर राजनीति नही करनी चाहिए। आइये आपको सुनवाते है सदर विधायिका अदिति सिंह की जुबानी।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments