अम्बेडकर जयन्ती पर शराब/विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकानें रहेंगी बन्द
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 April, 2025 17:55
- 627

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
अम्बेडकर जयन्ती पर शराब/विदेशी मदिरा, बीयर एवं भांग की दुकानें रहेंगी बन्द
कौशाम्बी। जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसादने अवगत कराया कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रैल को मदिरा की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानों के अनुज्ञापन शर्तों में मद्यनिषेध दिवस घोषित किया गया है। 14 अप्रैल को आबकारी की समस्त दुकानों की बिक्री प्रतिबन्धित रखने का प्राविधान हैं। उन्होंने बताया है कि जनपद कौशाम्बी में संचालित समस्त आबकारी अनुज्ञापन यथा-थोक/फुटकर, देशी शराब/विदेशी मदिरा, बीयर, कम्पोजिट शॉप, भांग एवं एफ.एल-16/17 आदि की दुकानें बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रैल 2025 को पूर्णतयः बन्द रहेंगी।

Comments