सर्विस प्रदाता व एजेन्सी जेम पोर्टल से करे आवेदन
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 June, 2020 18:04
- 2498

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
सर्विस प्रदाता व एजेन्सी जेम पोर्टल से करे आवेदन
रायबरेली। वर्ष 2020-21 हेतु बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवायें (राज्य योजना) अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के वाहनों के परिचालन हेतु आउट सोर्सिंग के माध्यम से 18 वाहन चालकों की व्यवस्था एवं उनके पारिश्रमिक दरों के निर्धारण हेतु सर्विस प्रदाता फर्मों/एजेन्सियों से जेम पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई है जो 20 जून को सायं 5 बजे तक डाली जायेगी उसी दिन 5ः30 बजे समिति के समक्ष खोली जायेगी। इस सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह व कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Comments