अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 December, 2020 06:13
- 601

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22/12/2020
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कौशाम्बी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैनी कोतवाली अंतर्गत सिराथू चौकी प्रभारी हेमंत मिश्रा ने अवैध गांजा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि सिराथू चौकी प्रभारी हेमंत मिश्रा मय हमराहियों के साथ गस्त के दौरान गर्ल्स इंटर कॉलेज मोड़ के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा। पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक भागने की कोशिश करने लगा। जिसे दौड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया गया। जिससे पूछताछ और तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त महेश पासी उर्फ पांडेय पुत्र संयुक्त पासी निवासी नगर पंचायत सिराथू होली पर काफी दिनों से अवैध गांजा का व्यापार कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर चौकी प्रभारी ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया है।
Comments