अवैध खनन की जांच करने आएंगे एयर चीफ इन इलाहाबाद।
- Posted By: Abbas 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 27 October, 2020 19:51
 - 2123
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर : ज़मन अब्बास
दिनांक : 27/10/2020
इरादतगंज स्थित वायु सेना की हवाई पट्टी भूमि पर किए जा रहे अवैध मिट्टी खनन का मामला दिनों दिन गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच करने एयर चीफ इन इलाहाबाद व एयर चीफ मार्शल आ रहे हैं। इसकी सूचना से खनन करने वालों में खलबली मची है।
इलाके के इरादतगंज हवाई पट्टी की भूमि पर शासन के आदेश पर राजस्वकर्मी अवैध कब्जे को चिह्नित कर मुक्त कराने की नोटिस तैयार कर रहे थे कि इसी बीच कई ईंट भठ्ठा संचालक वायु सेना की हवाई पट्टी की भूमि पर दर्जनभर जेसीबी लगा अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे। सूचना पर सम्बंधित लेखपाल ने जांच पड़ताल कर चार आरोपितों को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। मामले की सूचना वायु सेना को भी दी गई है। सम्बंधित लेखपाल वीरेंद्र कुमार खरे ने बताया की वायु सेना विभाग को सूचना दिए जाने के बाद एयर चीफ इन इलाहाबाद वीरेंद्र सिंह धनोवा,एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह जल्द ही उक्त मामले की जांच करने आएगे। इसकी सूचना से खनन करने वालों में खलबली मच गई है। माना जा रहा है जांच के बाद वर्तमान में खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments