भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के समक्ष बिलखे परिजन
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 August, 2020 19:15
- 1460
 
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
आजमगढ़
भाई के हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के समक्ष बिलखे परिजन
जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद थानाक्षेत्र के परानपुर गांव में मनबढ़ों ने घर से बुलाकर युवक को आटो से दत्तात्रेय ले जाकर गंभीररूप से हमला कर जानमारकर शव को नदी में फेंके जाने के मामले में सोमवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग किया।
मामले को सुनने के बाद एसपी ने शीध्र ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये पत्रक में निजामाबाद थानाक्षेत्र के परानपुर गांव निवासी पीड़ित हरेन्द्र चौहान पुत्र रघुवर चौहान ने बताया कि बीते 4 अगस्त की दोपहर में उसके बड़े भाई धर्मेन्द्र चौहान को गांव के ही मनबढ़ किस्म के राजेश पुत्र सुम्ती यादव व रमेश यादव पुत्र रामाश्रय व मारूफपुर गांव निवासी कपिल कुमार पुत्र अज्ञात आटो पर बैठाकर घूमकर आने की बात कहकर घर से ले गये।
इसके बाद पीड़ित का आरोप है कि उक्त मनबढ़ों ने दत्तात्रेय के पास उसके भाई पर प्राणघातक हमला करते हुए उसके आखांं को बुरी तरह कुचल दिया, उसके उपर हमला कर मनबढ़ दबंगों ने धर्मेन्द्र चौहान को नदी में फेंककर फरार हो गये। इसके बाद लगातार परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे।
इसके बाद धर्मेन्द्र का शव 5 अगस्त को दत्तात्रेय में बहने वाली नदी में ही उसका शव गांव के लोगों ने देखा जिसकी सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस पहुंचे और शव की पहचान धर्मेन्द्र चौहान के रूप में हुई।
इसके बाद मृत के भाई ने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी हालांकि पुलिस ने किसी तरह तहरीर लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया लेकिन आज तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। कई बार थाना पुलिस के पास गिरफ्तारी को लेकर मृतक की पत्नी बबिता चौहान थाने पहुंची तो पुलिस द्वारा उसे भगा दिया गया। विवश होकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के निर्वतमान अध्यक्ष हवलदार यादव, महिला जिलाध्यक्ष बबिता चौहान ने भी पीडित परिवार को
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments