भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 10 December, 2020 07:02
 - 1593
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 09/12/20
रिपोर्ट- दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया
कौशाम्बी। जनपद के भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा पारित बिल वापस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार चायल श्याम कुमार को दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत भी मौजूद रहे|
युनियन के अध्य॔क्ष नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को चायल तहसील मे धरना प्रदर्शन कर सरकार के बिल का विरोध किया और इस बिल को किसान बिरोधी बताते हुए तीन सूत्रीय मांग का पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार चायल को सौंपा।
किसान युनियन ने बिल को किसान बिरोधी बताया और इससे बेरोजगारी बढने का खतरा बताया|किसानो कर्ज माफी की मांग की साथ ही बिजली के बढे बिल को किसान पर न लागू करने की मांग की है। जिले की शांति व्यवस्था का जायजा लेने भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह भी किसान यूनियन के प्रदर्शन के समय चायल क्षेत्र मे थे|
क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत ने चायल क्षेत्र की शांति व्यवस्था पर पूरी तरह निगाह रखे थे। पूरे सर्किल मे पुलिस फोर्स भ्रमण व पैदल गश्त कर रही थी। किसान युनियन के यशवंत सिंह तेजबहादुर, रमेश कुमार, विनय प्रकाश पाण्डेय पूजा देवी, विद्या देवी, रानी देवी आदि लोग ज्ञापन देने मे मौजूद रहे हैं।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments