लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर बमबाजी, छात्र दहशत में
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 January, 2021 11:10
- 2130

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर बमबाजी, छात्र दहशत में
लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष छात्रावास के बाहर हुए धमाके से दहशत फैल गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके से बम के हिस्से बरामद किए। पुलिस ने तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजे की है। विश्वविद्यालय के वॉलीबॉल कोर्ट के पास बम की आवाज आई। इस दौरान तीन युवकों को बम फोड़कर भागते हुए देखा गया। अचानक हुए धमाकों से छात्रों में दहशत फैल गई।
प्रॉक्टर ने बताया कि वह बाहर निकले तो दो बाइकों पर तीन युवक भाग रहे थे। इस पर उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। उसके बाद तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लड़कों में विवाद हुआ था जिसमें पटाखा बम किसी ने फोड़ दिया था। कोई घायल नहीं हुआ है। उधर इस पूरी घटना को लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की टेंडरिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
Comments