मोहनलालगंज में चोरों का आतंक तहसील गेट से बाइक चोरी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 October, 2024 09:58
- 153

लखनऊ
मोहनलालगंज में चोरों का आतंक तहसील गेट से बाइक चोरी
मोहनलालगंज पुलिस बाइक चोरों पर नहीं लगा पा रही लगाम
मोहनलालगंज में विगत दिनों में चोरों कई बाइक चोरों की घटना को अंजाम दिया चौकी और कोतवाली के ठीक बगल में स्थित तहसील परिसर से बाइक चोरी कर रहे है। ऐसी ही घटना बुधवार को एक बार फिर बाइक चोरों ने अंजाम दिया। गेट नम्बर चार पर हीरो सी डी डीलक्स जो कि सुधीर कुमार निवासी ठाकुर खेड़ा मजरा कल्ली पूरब की बाइक उड़ा ले गए।
पीड़ित सुधीर कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
आपको बताते चले कि 21 अक्टूबर को अधिवक्ता योगेश कुमार, 5अक्टूबर को मुंशी प्रांजलसहु और 6 जून को अधिवक्ता देवव्रत तिवारी की बाइक भी इसी तहसील परिसर से चोरी हुई थी थी।
Comments