प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण संख्या हुई 6
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 May, 2020 20:31
- 3074

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण संख्या हुई 6
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण अब नहीं थम रहा है मरीजों का आंकड़ा। प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में मिले दो और क्रोना पॉजिटिव। पूरे जिले में सनसनी का माहौल बना हुआ है। लगातार बढ़ रहे क्रोना वायरस के मरीज से प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ी। मुंबई के धारावी से एंबुलेंस से आई 11 वर्ष की बच्ची अपने परिवार के 5 लोगों के साथ पहुंची थी अपने गांव अचानक तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर ग्राम सभा प्रधान ने गांव में बच्ची को घूमने से रोका। और बच्ची को एन आर एन प्रयागराज भेजा तो जांच रिपोर्ट में मिली कोरोना पॉजिटिव। बच्ची हथिगवां थाना क्षेत्र के बिहरिया गांव का मामला है और दूसरा मरीज़ अंतू थाना इलाके का युवक भी मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला। जो कि बीते 29 अप्रैल को नासिक से अपने गांव आया था युवक का सैंपल भेजा गया तो युवक भी क्रोना पॉजिटिव मिला युवक। अंतू थाना क्षेत्र के गरवारीपुर शुकुलपुर का मामला है। मां और बेटे और कुंडा के एक महिला को लेकर अब जिले में क्रोना पॉजिटिव की बढ़कर हुई 5 परदेश में 24 घंटे में कोरोनावा वायरससा के 159 नय मामले सामने आए । जिला प्रशासन भी हुआ सतर्क। दोनों इलाके को हॉटस्पॉट बनाने के लिए चल रही है तैयारी दोनों इलाके सील करके किया जाएगा सैनिटाइजर और परिवार के लोगों को क्वारन्टीन किया गया है।

Comments