एक वारियर ने अन्य कोरोना वारियर्स को दिए सैनिटाइजर और मास्क
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 May, 2020 19:39
- 3100

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अरविन्द मौर्या
एक वारियर ने अन्य कोरोना वारियर्स को दिए सैनिटाइजर और मास्क
सीएचसी टड़ियावां में कार्यरत् एक्स-रे टेक्नीशियन राघवेंद्र सिंह कोरोना से लड़ रहे हैं दोहरी लड़ाई
हरदोई।
कोविड-19 वैश्विक कोरोना महामारी के दरमियान कोरोना वारियर की तरह इस बीमारी से लड़ाई की मुहिम में पूरी तरह से सहभागिता करते हुई टड़ियावां सीएचसी में कार्यरत एक्स-रे टेक्नीशियन राघवेंद्र सिंह ने आज कोरोना वारियर्स के रूप में जिले में भर में तैनात कर्मचारियों/पुलिसकर्मियों के लिए करीब 25 लीटर सैनिटाइजर व 500 मास्क एडीएम संजय कुमार सिंह को दे दिए।
विदित हो कि इससे पूर्व भी राघवेंद्र सिंह ने कोरोना महामारी के बीच में ही सरकार के राहत कोष में कुछ राशि समर्पित की थी। राघवेंद्र सिंह एक ओर जहां सीएचसी में अपने कर्तव्य का बखूबी पालन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सामाजिक स्तर पर भी उन्होंने कई कार्य किये हैं। समाज के स्याह लोगों से अलग हटकर उन्होंने देश हित के बारे में सोंचते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई की इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दिया।
Comments