घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 May, 2020 17:27
- 2035
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में बुधवार रात घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने के काफी देर बाद भी घरवाले नहीं जान सके।घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। ग्रामीण इलाके के मनचलों की रंजिश मान रहे हैं। थरियांव के अन्तर्गत हस्वा ब्लाक के फरीदपुर गांव में शिव शकंर सिंह यादव(70) पूर्व प्रधान थे। वह रात को दरवाजे पर सोए थे। बाकी परिवार के लोग अंदर सो रहे थे परिवार के सदस्यों में किसी की नींद 12:00 बजे रात को खुली। दरवाजा बाहर से बंद था।पडो़सियों से दरवाजा खुलवाने के बाद बाहर निकले। पूर्व प्रधान का शव चारपाई में पडा़ था। सीने में गोली लगी हुई थी। दो जगह सीने में घाव के निशान दिखे। जिससे दो गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। थानेदार विनोद कुमार ने बताया मामले की जांच शुरू की गई है। पुलिस को रात करीब एक बजे सूचना आई थी।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments