दिल्ली से टैक्टर चोरी कर के भागे दो चोर को चोरी के टैक्टर के साथ दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 August, 2020 17:50
- 2029

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
संवाददाता महमूद अहमद
दिल्ली से टैक्टर चोरी कर के भागे दो चोर को चोरी के टैक्टर के साथ दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी- शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी पेट्रोल पंप के पास से दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से चोरी कर लाये गए टैक्टर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक मिथिलेश राय ने बताया कि दिल्ली के फतेहपुर बेरी से एक सप्ताह पूर्व अंकित निवासी आयानगर के घर से स्वराज टैक्टर चोरी हुआ था,जिसको दिल्ली पुलिस ने सर्विलांस के जरिए कन्हैया निवासी रौना व बबलू निवासी बरौवलिया थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को पकड़ लिया है,दोनो आरोपी चोरी का टैक्टर लेकर भागने के फिराक में थे,वहीं चोर पुलिस को देख सड़क के किनारे तालाब में टैक्टर लेकर कूद गए,और भागने का प्रयास करने लगे तभी दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने तालाब में कूद कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
Comments