दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि डॉक्टर आरके वर्मा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 September, 2020 23:03
- 1856

प्रकाश प्रभााव न्यूज़
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि डॉक्टर आरके वर्मा
प्रतापगढ़ के शमशेर गंज बाजार में मोटर दुर्घटना में दो मासूम बेटों के मौत हो गई थी, पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंचे। ,एकात्म मानववाद व अंत्योदय दर्शन के प्रणेता,महान चिंतक और संगठन कर्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कटरा गुलाब सिंह के निरंकारी सत्संग भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अनुकरणीय चरित्र और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के अतिथि विश्वनाथ गंज के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऐसे महा मना व्यक्तित्व थे जो समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक खुशहाली पहुंचाने को ही विकास मानते थे वह आजीवन मजबूत और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संघर्ष करते रहे।
इस मौके पर विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए सरकार कटिबद्ध है और नई कृषि नीति उसी दिशा में एक प्रयास है किसानों की सुविधा के लिए हर खेत को पानी सरकार की प्राथमिकता है उन्होंने विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में 7 मीटर चौड़ी सड़कों का जाल बिछाने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे उन्होंने बताया कि इस विधानसभा में दो राजकीय डिग्री कॉलेज दो पॉलिटेक्निक एक आईटीआई एक किसान सेवा केंद्र तथा एक अतिथि गृह की सौगात क्षेत्रवासियों को शीघ्र ही मिलने जा रही है इसके अलावा अब तक के जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए कार्यों को पीछे छोड़ते हुए विधानसभा क्षेत्र में 8 पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, महामंत्री अशोक मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरि, दीपक जायसवाल,धरम चन्द्र कौशल,दूधनाथ पटेल,डा0 परमानंद मिश्र जी, मतेंद्रकीर्ति'राजकुमार शुक्ल,राजेश मिश्र,महेंद्र अग्रहरि ,मोनू सिंह, सूरज सिंह,रामबाबू पटेल,आलोक सिंह,भुजबल सिंह, भाजपा व अपनादल के सम्मानित कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी - व साथ ही लक्ष्मणपुर ब्लाक स्थित पहुंचे शमशेर गंज बाजार विगत दिनों शमशेरगंज बाजार में राजेश कुमार पटवा के दो मासूम बेटो की मोटर दुर्घटना से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार के घर पहुंचे माननीय विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आर0 के0 वर्मा जी ने आर्थिक मदद किये और आगे भी हर सम्भव मदद करने का दिया भरोसा।
इस मौके पर मा0 विधायक जी के पीआरओ बी एल पटेल, ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मणपुर हाफिज उर्फ फ़िज्जू, खंड विकास अधिकारी लक्ष्मणपुर, कटैया प्रधान तूफान सिंह, सिंधौर प्रधान सुभाष जायसवाल, ज्ञानेंद्र वर्मा (एडवोकेट) विजय वर्मा विधायक प्रतिनिधि वाह भाजपा जिला मंत्री अजय वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments