डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर व रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 May, 2020 20:28
- 3300

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर व रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, सम्बन्धित अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश
रायबरेली। जनपद में सभी जनपदों के प्रवासी श्रमिक व कामगार मजूदरों व उनके परिवारों का ट्रेनों से आने का सिलसिला जारी है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने प्रवासियों श्रमिकों के जनपद में निरन्तर आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वपिल ममगाई ने रेलवे स्टेशन पर सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा का जायजा लिया तथा निर्देश दिये कि आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को नियामानुसार उतारा जाये तथा उसका पूरी तरह से थर्मलस्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण व खान-पान की उचित व्यवस्था, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए किया जाये। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि आने वाले श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो छोटे बच्चें व वृद्धों महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सत्यनारायण इंटर कालेज दरियापुर व शहर के आचार्य द्विवेदी इण्टर कालेज के क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये।
Comments