एसएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 October, 2020 21:42
- 1771

एसएसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण , झूंसी : समाधान दिवस पर शनिवार को एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने झूंसी व सरायइनायत थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। झूंसी थाने पहुंचे एसएसपी ने कार्यालय का निरीक्षण किया। रजिस्टर नंबर चार और आठ का अवलोकन किया। अभिलेखों के रख रखाव से लेकर हवालात का निरीक्षण किया। भोजनालय को भी देखा। समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद को समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। थाना दिवस के मौके पर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी थाना सरायइनायत पहुंचे और निरीक्षण के बाद फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अंदावा गांव निवासी ललिता देवी रास्ते के विवाद तथा पालिकरनपुर निवासी रमेश चंद्र की जमीनी विवाद के मामले को तीन दिन में निबटाने का निर्देश दिया। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील गांवों में गश्ती करने की हिदायत दी। इस अवसर पर एसपी गंगापार धवल कुमार जायसवाल, सीओ फूलपुर अजीत कुमार रजक, इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।
Comments